मेक्सिको सिटी को 7.2 रिएक्टर पर आए भूकंप के कारण लोग सड़कों पर आ गए । किसी भी प्रकार के मानव हानि की सूचना अभी नहीं है।
केंद्र
मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में प्रशांत महासागर के नजदीक लगभग 42 किलोमीटर की गहराई के केंद्र पर भूकंप आया ।
यूएसजीएस के अनुसार
अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार यह भूकंप 7.2 रिएक्टर पैमाने पर था ।
व्यक्तव्य
एक भूंकम्प पीड़ित व्यक्ति के अनुसार भूकंप के अलार्म बजने के साथ ही वे सतर्क हो गए । वह इस घटना ने उन्हें पिछले साल की भूकंप की याद दिला दी । जिसमें लगभग 300 व्यक्तियों की जान गई थी।
परिवहन प्रभावित
सड़को में आयी दरार और टूट – फुट के कारण यातायात वयवस्था प्रभावित हो गयी है ।
यह भी पढ़े : ताइवान : भूकंप से हवा में झूल रही है इमारतें
1985 का भूकंप
मेक्सिको में 1985 में आए भूकंप में 9500 व्यक्तियों की जान चली गई थी।
सुनामी की चेतावनी नहीं
द पैसिफिक सुनामी सुनामी सेंटर ने कहा कि इस भूकंप से किसी प्रकार की सुनामी आने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़े : मालदीव इमरजेंसी: चीफ जस्टिस गिरफ्तार, भारत से मदद की गुहार
मेक्सिकन राष्ट्रपति का ट्वीट
राष्ट्रपति एनरिक पेना नैटो ने ट्वीट किया की सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल एक्टिव हैं ।
यह भी पढ़े : UN रिपोर्ट नार्थ कोरिया आर्थिक प्रतिबंध के बावजुद निर्यात से जुटा रहा है धन
Leave a Reply